देवियों और सज्जनों अनेक अनेक धन्यवाद् मेरे ब्लॉग पर आने के लिए! मेरा कोई खास उद्देश्य तो नहीं है इस ब्लॉग के पीछे, बस ये मान लीजिये के मेरे दिमाग में होती रहने वाली उमड़ घुमड़ यहाँ सबके साथ साझा होगी |
रोयल चंद्रहास -रोयल चंद्रहास नामक शाही शराब का निर्माण सन 1863 में जयपुर के अधीन कानोता ठिकाने के शासक जोरावर सिंह जी ने शुरू कराया था इस शराब को बनाने के लिए 80 हर्बल जड़ी बूटियों जिनमे सफ़ेद मूसली,जायफल,आंवले की छल,चन्दन व विभिन्न सूखे मेवों का इस्तेमाल किया जाता है | सर्दियों में सेवन करने वाली यह शाही शराब एक तरह की आयुर्वेदिक दवा के समान है इसे पानी,सोडा व बर्फ के टुकड़ों के साथ मिलकर पिया जा सकता है यह शाही शराब शारीरिक कमजोरी भी दूर कर व्यक्ति को स्वस्थ व बलिष्ठ बनाती है |
रोयल जगमोहन नाम के ब्रांड से बनने वाली शाही शराब कभी जोधपुर राजपरिवार के सदस्यों के सेवन के लिए प्राचीन विधि से बनाई जाती थी जिसकी प्राचीन विधि जोधपुर के महाराजा द्वारा गंगानगर शुगर मिल्स को उपलब्ध कराने के बाद गंगानगर शुगर मिल्स इस शाही शराब रोयल जगमोहन का उत्पादन कर विपणन करती है| कभी शाही मेहमानों व राजपरिवार के सदस्यों द्वारा सेवन की जाने वाली यह शाही शराब अब आम आदमी के लिए बाजार उपलब्ध है |रोयल केसर कस्तूरीरोयल केसर कस्तूरी नामक शाही शराब भी कभी राजा-महाराजाओं के सेवन के लिए विभिन्न हर्बल बूटियों के साथ केसर,सूखे मेवे,विभिन्न पौधों की जड़ें,दूध,देशी घी,जावित्री,गोखरू व मिश्री का उपयोग कर बनाई जाती थी इसका सेवन करने का मौसम भी सबसे बढ़िया सर्दी का मौसम ही होता है | यह शाही शराब भी किसी स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक दवा से कम नहीं है | केसर से बनी इस शाही शराब को बर्फ के साथ गर्मियों में भी पिया जा सकता है पर इसके सेवन का सही मौसम सर्दी ही है |
रोयल माव्लिन शाही शराब के निर्माण में भी ३८ हर्बल जड़ी बूटियों का उपयोग किया जाता है जिनमे अगर,आंवला,मजीठ,सूखे मेवे आदि प्रमुख है | इस शाही शराब को बनानी की प्राचीन विधि सोढ़ावास के जागीरदार ठाकुर बिसन सिंह जी को उनके पिता जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह जी द्वारा जागीर के साथ मिली थी | सोढ़ावास जोधपुर ९० किलोमीटर दूर जोधपुर-उदयपुर राजमार्ग पर स्थित है |रोयल सोंफरोयल सोंफ हेरिटेज शाही शराब का निर्माण शेखावाटी के झुंझुनू जिले के महणसर ठिकाने के ठाकुर करणी सिंह जी ने १८ वीं सदी में विभिन्न आसव व फलों का उपयोग करते हुए अपने कुलगुरु के दिशानिर्देश में शुरू किया था |जिसका उपयोग बीकानेर,कश्मीर,नेपाल आदि के महाराजा करते थे ठाकुर करणी सिंह जी ने सोंफ इलायची,गुलाब,पान,पुदीना,सेव,मौसमी,अंगूर,मतिरा (तरबूज) आदि के उपयोग से शाही निर्माण की विभिन्न विधियाँ इजाद की |
महणसर के ठाकुर जय सिंह जी की पुत्र वधु श्रीमती मधु कँवर द्वारा इन विधियों को गंगानगर शुगर मिल्स को देने के बाद गंगानगर शुगर मिल्स इन विधियों से यह शाही शराब बनाकर उसका व्यापारिक विपणन करती है |
इस शाही शराब को भी जो दवा का महत्त्व रखती है का किसी भी मौसम में उपयोग किया जा सकता है |
रोयल इलायची शाही हेरिटेज शराब जयपुर राज्य के अधीन श्योपुरा ठिकाना में प्राचीन विधि से बनाई जाती थी श्योपुर ठिकाना शिवसिंहपूरा के नाम से भी जाना जाता है जिसकी स्थापना दो सदी पूर्व ठाकुर शिवसिंह जी ने की थी |रोयल एप्पल ओरेंजरोयल एप्पल ओरेंज शाही हेरिटेज शराब भी शेखावाटी के ठिकाने महणसर में इजाद की गयी थी यह भी गर्मियों में सेवन करने वाला ब्रांड है इस शाही शराब को बनाने की प्राचीन विधि भी गंगानगर शुगर मिल को श्रीमती मधु कँवर महणसर ने उपलब्ध करायी जिसके बाद गंगानगर शुगर मिल्स इसका व्यवसायिक उत्पादन कर आम शराब के शौकीनों के लिए उपलब्ध करा रही है | इस शाही शराब ने भी सेव,संतरों के अलावा विभिन्न आसव मिलाये जाते है यह भी पाचन शक्ति दुरुस्त करती है केलिस्ट्रोल घटाती है और संक्रमण की रोकथाम में लाभ पहुंचाती है |
रोयल रोज हेरिटेज शाही शराब की विधि शेखावाटी के बदनगढ ठिकाने में इजाद की गयी थी | यह गुलाब के फूलों की ताजा पंखुड़ियों,अखरोट की गिरी व खजूर के साथ अन्य हर्बल जड़ी बूटियों के उपयोग से बनाई जाती है हेरिटेज शराब का यह शाही ब्रांड भी गर्मियों में इस्तेमाल के लिए बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है | इसे बनाते समय लकड़ी के बर्तनों में इसका पकाव कर तांबे के बर्तनों में इसका निर्माण किया जाता है | यह शाही शराब भी पाचन शक्ति में लाभ पहुंचाती है |शाही शराब के उपरोक्त प्रीमियर ब्रांडों के अलावा शेखावाटी के झुंझुनू जिले के महणसर ठिकाने की महाराणी महणसर , महाराजा महणसर,रोयल महणसर आदि ब्रांडों के नाम से केसर,इलायची,पान,सोंफ,गुलाब आदि फ्लेवर के ढेरों शाही ब्रांड बाजार में उपलब्ध है ,यही नहीं राजस्थान पर्यटन निगम भी शाही रेल 'पेलेस ऑन व्हील्स' में सवारी करने वाले पर्यटकों का शाही स्वागत करते समय उन्हें यही शाही हेरिटेज शराब परोसती है |
No comments:
Post a Comment